कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकें            दो गज की दूरी, सुरक्षा हेतु है जरूरी,            मास्क व सामाजिक दूरी को बनाकर अपनी ढाल, देश जीतेगा हर हाल

Hit Counter 0005914452 Since: 15-08-2014

Hostel for Scheduled Caste

प्रिंट

अनुसूचित जाति के  बालक एवं बालिकाओ हेतु छात्रावासों का संचालन- विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के गरीब परिवारों के बालक/बालिकाओं जो अपने निवास स्‍थान से अन्‍यत्र उच्च शिक्षा ग्रहण करते हैं, को आवासीय एवं भोजन की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु विभाग द्वारा वर्तमान में 15 छात्रावासों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक छात्रावास की स्वीकृत क्षमता 48 छात्रों की है। छात्रावसों का विवरण निम्‍न प्रकार है।

बालकों हेतु छात्रावास

1 राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास पौडी गढ़वाल।

2 राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास चमियाला टिहरी गढ़वाल।

3 राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास गोपेश्‍वर चमोली।

4 राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास  उत्‍तरकाशी।

5 राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास देहरादून।

6 राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास देहरादून।

7 राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास पाइन्‍स नैनीतील।

8 राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास शहीद सैनिक विद्यालय,

  परिसर नैनीताल में संचालित है जिसकी स्वीकृत क्षमता 24 छात्रों की है।

9 राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास हरिद्वार।

10 राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास अल्‍मोडा।

11 राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास चम्‍पावत।

12 राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास पिथौरागढ।

बालिकाओं हेतु छात्रावास

13 राजकीय अनुसूचित जाति बा‍लिका छात्रावास पिथौरागढ।

14  राजकीय अनुसूचित जाति बा‍लिका छात्रावास उत्‍तरकाशी।

15 राजकीय अनुसूचित जाति बा‍लिका छात्रावास पौडी गढवाल।