Close

    पीएम-यशस्वी छात्रवृत्ति योजना

    1. पीएम-यशस्वी: ओबीसी, ईबीसी और डीएनटी छात्रों के लिए पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना –

    इस योजना के अंतर्गत कक्षा 9-10 में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति निम्न मानकों के अनुसार प्रदान की जाती है:

    पात्रता:

    • छात्र/छात्रा राज्य में संचालित मान्यता प्राप्त विद्यालय में संस्थागत छात्र के रूप में अध्ययनरत हो।
    • छात्र/छात्रा का विगत वर्ष की कक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
    • छात्र/छात्रा को किसी अन्य प्रकार की छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हो रही हो।
    • छात्र/छात्रा के माता-पिता/अभिभावकों की वार्षिक आय रु. 2,50,000/- तक हो।
    • छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थियों को अपने विद्यालय में ही आवेदन करना होगा।

    2. पीएम-यशस्वी: ओबीसी, ईबीसी और डीएनटी छात्रों के लिए दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना:

    इस योजना के अंतर्गत दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति निम्न मानकों के अनुसार प्रदान की जाती है:

    पात्रता:

    • उत्तराखंड राज्य का निवासी छात्र/छात्रा राज्य अथवा राज्य के बाहर संचालित मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/तकनीकी/चिकित्सकीय/प्रबंधन संस्थान में संस्थागत छात्र के रूप में अध्ययनरत हो।
    • छात्र/छात्रा का विगत वर्ष की कक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
    • छात्र/छात्रा द्वारा वर्तमान कोर्स से पूर्व कोई व्यावसायिक कोर्स न किया गया हो।
    • छात्र/छात्रा को किसी अन्य प्रकार की छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हो रही हो।
    • छात्रवृत्ति केवल उन छात्रों को प्रदान की जाएगी जिनके माता-पिता/अभिभावकों की वार्षिक आय रु. 2,50,000/- तक हो।
    • छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थियों को अपने संस्थान में ही आवेदन करना होगा।
    • पात्र छात्रों की छात्रवृत्ति एवं शुल्क की धनराशि संबंधित छात्र/छात्रा के नाम से संचालित राष्ट्रीयकृत बैंक के CBS खाते में स्थानांतरित की जाएगी।
    • यह छात्रवृत्ति भारत सरकार द्वारा निर्धारित नियमावली के अंतर्गत प्रदान की जाती है।

    अनुसूचित जाति के दशमोत्तर कक्षाओं में छात्रवृत्ति निम्न दरों एवं मानकों के आधार पर दी जाती है:

    (वर्ष 2023-24 से प्रभावी)

    छात्रवृत्ति के मानक
    वर्ग पाठ्यक्रम शैक्षणिक भत्ता ट्यूशन शुल्क कुल माता-पिता की वार्षिक आय सीमा अवधि (अधिकतम)
    ओबीसी, ईबीसी और डीएनटी 1. डिग्री और स्नातकोत्तर स्तर के व्यावसायिक पाठ्यक्रम रु. 10000/- रु. 10000/- रु. 20000/- अधिकतम रुपये 2.5 लाख तक वार्षिक आय
    2. डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट की ओर ले जाने वाले अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम रु. 8000/- रु. 5000/- रु. 13000/-
    3. स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम जो ग्रुप I और II के अंतर्गत शामिल नहीं हैं रु. 6000/- रु. 2000/- रु. 8000/-
    4. सभी पोस्ट मैट्रिकुलेशन (पोस्ट क्लास 10 लेवल) गैर-डिग्री पाठ्यक्रम रु. 5000/- 0 रु. 5000/-

    केंद्र : देहरादून
    पता : भगत सिंह कॉलोनी ,डालनवाला ,देहरादून
    शहर : देहरादून | पिन कोड : 248001