दिव्यांग भरण पोषण अनुदान
ऑनलाइन आवेदन करे :
https://ssp.uk.gov.in/OnlineRegistration/FrmDisabilityGrantOnlineApplicationForm.aspx
दिव्यांग भरण पोषण अनुदान योजना हेतु पात्रता
(i) आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम हो।
(ii) आवेदक बी०पी०एल० कार्ड धारक अथवा मासिक आय अधिकतम रू० 4000/- प्रतिमाह हो।
(iii) दिव्यांगता 40 प्रतिशत अथवा 40 प्रतिशत से अधिक हो।
आनॅलाईन आवेदन किये जाने हेतु आवश्यक दस्तावेज
(i) ऑनलाईन जारी किया गया समस्त स्रोतो से रू० 4000/-प्रतिमाह का आय प्रमाण पत्र अथवा बी०पी०एल० कार्ड की छायाप्रति।
(ii) ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों के लिए परिवार रजिस्टर की नकल पंचायत मंत्री द्वारा निर्गत अथवा शहरी क्षेत्र के आवेदकों के लिए राशन कार्ड की छायाप्रति।
(iii) सरकारी चिकित्साधिकारी द्वारा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता का वैद्य प्रमाणपत्र।
(iv) ग्राम पंचायत/सभासद की खुली बैठक में चयनित प्रस्ताव की प्रति।
(v) आवेदक/आवेदिका की प्रमाणित फोटो (प्रधान/पंचायत मंत्री/सभाषद/पार्षद से) चस्पा कर।
(vi) सी०बी०एस० बैंक खाते की पासबुक की छायाप्रति।
(vii) आधार कार्ड की छायाप्रति।