Close

    विकलांग छात्र/छात्राओं को छात्रवृति

    1. विकलांग छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना :

    विकलांग छात्र आर्थिक विशमताओं के कारण शिक्षण/प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर पाते हैं और उनका जीवन यापन स्वावलम्बी नहीं बन पाता है। अतः इच्छुक छात्रों को इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति देकर शिक्षा के माध्यम से स्वावलम्बी बनाया जाता है, ताकि वे शिक्षा तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करके समाज में सम्मानपूर्ण जीवन यापन कर सकें।

    • विकलांग छात्र/छात्राओं के लिए कक्षा 1 से स्नातकोत्तर शिक्षा तक निम्न दरों एवं मानकों के अनुसार छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
    • विकलांग छात्र/छात्रा के पास कम से कम 40 प्रतिशत विकलांगता प्रमाण-पत्र मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी किया गया हो।
    • छात्र/छात्रा किसी शैक्षणिक संस्था में नियमित अध्ययनरत हो।
    • छात्र/छात्रा के माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय रु. 24,000/- तक हो।
    • छात्र/छात्रा द्वारा छात्रवृत्ति हेतु निर्धारित प्रार्थना-पत्र मय प्रमाण-पत्रों के अपनी शिक्षण संस्था में प्रस्तुत करना होगा।
    • संबंधित संस्था छात्रवृत्ति प्रार्थना-पत्र का परीक्षण कर दिनांक 31 जुलाई तक जिला समाज कल्याण अधिकारी को प्रेषित करेगी।
    • जिला समाज कल्याण अधिकारी छात्र/छात्रा के आवेदन-पत्र का परीक्षण कर पात्र पाए जाने पर छात्रवृत्ति की धनराशि संस्था/छात्र/छात्रा के खातों में स्थानांतरित करेगा।

    छात्रवृत्ति की दरें निम्नानुसार हैं (वर्ष 2005-06 से प्रभावी):

    छात्रवृत्ति के मानक
    कक्षा दर प्रतिमाह माता-पिता की वार्षिक आय सीमा अवधि (अधिकतम)
    1-5 रू. 50/- अधिकतम रु. 2000/- प्रतिमाह 12 माह
    6-8 रू. 80/- अधिकतम रु. 2000/- प्रतिमाह 12 माह

    2. अस्वच्छ पेशा (चमड़ा उतारने, चमड़ा कमाने, मैला उठाने) में लगे व्यक्तियों के बच्चों को विशेष छात्रवृत्ति :

    100 प्रतिशत केंद्र पोषित यह विशेष योजना वर्ष 1977-78 से संचालित है। वर्ष 1991-92 से पूर्व इसमें केवल 6 से 10 तक पढ़ने वाले छात्रों को छात्रावास में रहने पर लाभान्वित किया जाता था।

    • इस योजना में अभिभावकों/माता-पिता की आय सीमा को समाप्त कर दिया गया है।
    • भारत सरकार द्वारा अब इस योजना की प्रक्रिया दरों में निम्नवत संशोधन किया गया है, जो 01 अप्रैल, 2008 से प्रभावी है।
    • छात्रवृत्ति की स्वीकृति/भुगतान की प्रक्रिया पूर्वदशम छात्रवृत्ति के अनुसार ही विद्यालय द्वारा अपनाई जाती है।
    • छात्रवृत्ति की दर रु. 8000 वार्षिक है।

    केंद्र : देहरादून
    पता : भगत सिंह कॉलोनी
    शहर : देहरादून | पिन कोड : 248001
    ईमेल : swditcell[at]gmail[dot]com