कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकें            दो गज की दूरी, सुरक्षा हेतु है जरूरी,            मास्क व सामाजिक दूरी को बनाकर अपनी ढाल, देश जीतेगा हर हाल

Hit Counter 0006712820 Since: 15-08-2014

बौना पेंशन योजना

प्रिंट

बौना पेंशन योजना-
बौने व्यक्ति को समाज के साथ तथा सामाजिक परिवेश में अपने जीवन-यापन करने मे कठिनाई का सामना करना पड़ता है अतः उत्तराखण्ड़ राज्य के बौने व्यक्तियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से बौना पेंशन प्रदान की जाती है।


पात्रता-
1.योजना का लाभ ऐसे  व्यक्तियों को अनुमन्य होगा जिनकी ऊॅचाई 04 फिट से कम हो।
2. आयु 21 वर्ष अथवा उससे अधिक हो, तथा सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत किसी अन्य योजना का लाभ प्रदान नही हो रहा हो।
3. इस योजना के अन्तर्गत पात्रता हेतु मासिक आय सीमा का प्राविधान नही है।
4. इस योजना के अन्तर्गत रूपये 1200/- प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने का प्राविधान किया गया है।