कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकें            दो गज की दूरी, सुरक्षा हेतु है जरूरी,            मास्क व सामाजिक दूरी को बनाकर अपनी ढाल, देश जीतेगा हर हाल

Hit Counter 0006713037 Since: 15-08-2014

औघोगिक प्रक्षिक्षण संस्थान

प्रिंट

राजकीय औघोगिक प्रक्षिक्षण संस्थानों की स्थापना- अनुसूचित जाति के निर्धन छात्रों को तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराये जाने हेतु विभाग द्वारा निम्न औघोगिक प्रक्षिक्षण संस्थानों की स्थापना की गयी है।

1-    राजकीय औघोगिक प्रक्षिक्षण संस्थान पाईस, नैनीताल - इस संस्थान में छात्रों को तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराये जाने हेतु 7 व्यवसायों को शासन से स्वीकृति प्रदान की गयी है जिसमें स्वीकृत क्षमता प्रति व्यवसाय 16 है तथा 30 प्रतिशत सुपर न्यमरीज सहित प्रवेश किये जा सकते है। वर्तमान में इस संस्थान में विघुत, मोटर मैकेनिक, फिटर, हिन्दी आशुलिपिक एवं रेडियो टीवी व्यवसायों में प्रक्षिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
ITIPinesGoogleMap

2-    राजकीय औघोगिक प्रक्षिक्षण संस्थान मालधन चौड, नैनीताल- इस संस्थान में छात्रों को तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराये जाने हेतु 3 व्यवसायों को शासन से स्वीकृति प्रदान की गयी है जिसकी स्वीकृत क्षमता प्रति व्यवसाय 16 है तथा 30 प्रतिशत सुपर न्यूमरीज सहित प्रवेश किये जा सकते है। वर्तमान में इस संस्थान में विघुत,फिटर एवं कोपा व्यवसाय संचालित है। 
ITIMaldhanGoogleMap

3-    राजकीय औघोगिक प्रक्षिक्षण संस्थान, बागेश्‍वर- इस संस्थान में छात्रों को तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराये जाने हेतु 3 व्यवसायों को शासन से स्वीकृति प्रदान की गयी है जिसकी स्वीकृत क्षमता प्रति व्यवसाय 16 है तथा 30 प्रतिशत सुपर न्यूमरीज सहित प्रवेश किये जा सकते है। वर्तमान में इस संस्थान में विघुत,फिटर एवं कोपा व्यवसाय संचालित है।
ITIBageshwarGoogleMap