Hit Counter 0006313513 Since: 15-08-2014
राजकीय आश्रम पद्धति विघालय- अनुसूचित जाति के निर्धन छात्रों को शिक्षा उपलब्ध कराने के उददेश्य से विभाग द्वारा 6 राजकीय आश्रम पद्धति विघालयों की स्थापना की गयी है इन विघालयों में आवासीय,भोजन,यूनीर्फाम, पुस्तकें आदि की मुफ्त सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। वर्तमान में 5 राजकीय आश्रम पद्धति विघालय संचालित है राजकीय आश्रम पद्धति विघालय जैती, अल्मोडा में अनुसूचित जाति के छात्र उपलब्ध न होने के कारण नही संचालित हो पा रहा है। विभाग द्वारा संचालित विघालयों का विवरण निम्नानुसार है-
1- राजकीय आश्रम पद्धति उच्चतर माध्यमिक विघालय, बेतालघाट- नैनीताल, जिसकी छात्र स्वीकृत संख्या 150 है यह विभाग के स्वंय के भवन में संचालित है इसमें कक्षा 6 से 10 तक के विघार्थियों को शिक्षा प्रदान की जा रही है।
2-राजकीय आश्रम पद्धति विघालय रूद्रपुर ऊधमसिंहनगर जिसकी छात्र स्वीकृत संख्या 60 है यह विभाग के स्वंय के भवन में संचालित है इसमें कक्षा 1 से 5 के विघार्थियों को शिक्षा प्रदान की जा रही है।
3-राजकीय आश्रम पद्धति विघालय श्रीनगर-पौडी जिसकी छात्र स्वीकृत संख्या 60 है वर्तमान में यह किराये के भवन में संचालित है तथा विभागीय भवन निर्माणाधीन है इसमें कक्षा 1 से 5 के विघार्थियों को शिक्षा प्रदान की जा रही है।
4-राजकीय आश्रम पद्धति विघालय सैकोट-चमोली जिसकी छात्र स्वीकृत संख्या 230 है यह विभाग के स्वंय के भवन मे संचालित है इसमें कक्षा 1 से 8 के विघार्थियों को शिक्षा प्रदान की जा रही है।
5-राजकीय आश्रम पद्धति विघालय देहरादून जिसकी छात्र स्वीकृत संख्या 60 है यह विभाग के स्वंय के भवन मे संचालित है इसमें कक्षा 1 से 5 के विघार्थियों को शिक्षा प्रदान की जा रही है।
6-सुरेंद्र राकेश आदर्श आवासीय विद्यालय, मक्खनपुर जिसकी छात्र स्वीकृत संख्या 570 है, विभागीय भवन निर्माणाधीन है(वर्तमान में किराये के भवन में संचालित है)।
Ministry of Social Justice and Empowerment Ministry of Tribal Affairs Ministry of Women & Child Development Eklavya Adarsh Awasiya Vidhyalaya, Dehradun